दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गुरुग्राम: कष्ट निवारण बैठक में पहुंचे सीएम खट्टर, मौके पर निपटाई शिकायतें - मनोहर लाल गुरुग्राम कष्ट निवारण बैठक

गुरुग्राम कष्ट निवारण की बैठक में पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बैठक में रखी गई 11 शिकायतों को सुना और उसमें से अधिकांश शिकायतों का मौके पर निवारण कर दिया. वहीं इसके अलावा सीएम मनोहर लाल ने अपने काम में लापरवाही बरतने पर भी बिजली विभाग के एक्सईएन को सस्पेंड करने की जानकारी दी.

manohar lal khattar took grievance meeting in gurugram
कष्ट निवारण बैठक में पहुंचे सीएम खट्टर

By

Published : Jan 9, 2020, 11:42 PM IST

गुरुग्रामःकष्ट निवारण बैठक में अध्यक्षता करते हुए सीएम मनोहर लाल ने अधिकांश शिकायतों का मौके पर समाधान कर दिया. इस बैठक में 11 शिकायतों को शामिल किया गया था. ये मनोहर सरकार पार्ट टू के कार्यकाल में दूसरी बैठक थी. इस बैठक में मानेसर इलाके में एक बाग के अंदर बिजली कनेक्शन में देरी करने के आरोप में कार्रवाई करते हुए सीएम मनोहर लाल ने मानेसर डिवीजन के एक्सईएन को सस्पेंड कर दिया.

कष्ट निवारण बैठक में पहुंचे सीएम खट्टर

कष्ट निवारण समिति की इस बैठक में बिजली विभाग, नगर निगम और अन्य विभागों के मामलों को शामिल किया गया था. बैठक से पहले लोगों को सौगात देते हुए सीएम ने जहाजगढ़ इलाके में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और वार्ड में विकास कार्यों का शिलान्यास किया.

बिजली चोरी करने वाले अधिकारियों पर जुर्माना
बैठक के दौरान सीएम मनोहर लाल ने पानीपत में बिजली चोरी करने वाले अधिकारियों पर भी कार्रवाई करते हुए 3 चीफ इंजीनियर पर 1 लाख का जुर्माना लगाया है. वहीं 6 जूनियर अधिकारियों पर 50 हजार का जुर्माना लगाया है. सीएम मनोहर लाल ने कहा कि इस तरह से बिजली चोरी करने वाले अधिकारी हो या फिर कोई आम लोग किसी को बख्शा नहीं जाएगा.

राईस मिल घोटाले की रिकवरी आरोपियों से की जाएगी- सीएम
इसके अलावा राइस मिल में हुए 90 करोड़ के घोटाले पर भी सीएम मनोहर लाल ने साफ कर दिया है. उन्होंने कहा कि इस मामले में वेरिफिकेशन कराई गई. जिसमें ये भ्रष्टाचार सामने आया है. सीएम ने कहा कि आरोपी को बक्सा नहीं जाएगा और इसकी रिकवरी भी आरोपियों से ही की जाएगी.

अशोक खेमका कि शिकायत पर जांच जारी- सीएम
आईएएस अशोक खेमका द्वारा जगदीप सिंह के बेटे को स्पोर्ट्स ग्रेडेशन सर्टिफिकेट देने के आरोप में सीएम मनोहर लाल ने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है. इस मामले में कोई भी दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. सीएम मनोहर लाल ने ये भी कहा कि कल जिस तरह से प्री बजट और जीएमडीए की बैठक ली गई थी उसमें सुझाव लिए गए थे और जिएमडीए क अधिकारियों से भी चर्चा की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details