नई दिल्ली/गुरुग्राम:दूसरी बार हरियाणा के मुख्यमंत्री बनने के बाद मनोहर लाल खट्टर एक्टिव हो गए हैं. मनोहर लाल खट्टर ने अचानक गुरुग्राम के डंपिंग जोन का औचक निरीक्षण किया.
सीएम मनोहर लाल ने कूड़ा उठाने वाली कंपनी पर लगाया 25 लाख का जुर्माना मनोहर लाल ने किया औचक निरीक्षण
सीएम मनोहर लाल ने सबसे पहले गुरुग्राम के ओल्ड ज्यूडिशरी कॉम्पलेक्स स्थित डंपिंग प्वॉइंट का दौरा किया. वहां फैली गंदगी को देखकर सीएम मनोहर लाल ने ना सिर्फ अधिकारियों को फटकार लगाई बल्कि कूड़ा उठाने वाली कंपनी पर 25 लाख का जुर्माना लगाने का भी आदेश दिया. सीएम मनोहर लाल ने कहा कि गुरुग्रामवासियों की लगातार शिकायतें मिल रही थी. जिसके चलते उन्होंने गुरुग्राम में कई जगह का औचक निरीक्षण किया है.
अंत्योदय भवन पहुंचे मनोहर लाल खट्टर
डंपिंग प्वॉइंट के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अंत्योदय भवन का भी दौरा किया. सीएम करीब 15 मिनट तक अंत्योदय भवन में रहे. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों से अंत्योदय भवन की सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. अपने औचक निरीक्षण के दौरान सीएम मनोहर लाल ने अंत्योदय भवन में कई कमियों को पाया. जिसे दुरुस्त करने के लिए सीएम ने अधिकारियों को आदेश दिए.
ई-दिशा केंद्र का सीएम ने किया दौरा
इसके बाद सीएम मनोहर लाल ने सरल केंद्र के ई-दिशा केंद्र का भी दौरा किया. मीडिया से बात करते हुए सीएम मनोहर लाल ने कहा कि सरल केंद्र के जरिए अब लोग सरकारी काम को आसानी से करा रहे हैं. वहीं मंत्रिमंडल के विस्तार पर सीएम ने कहा कि जल्द ही सरकार के मंत्रिमंडल में विस्तार किया जाएगा.