दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

करनाल: साइकिल से वोट डालने पहुंचे CM मनोहर लाल, पर्यावरण बचाने का दिया संदेश - manohar lal khattar cast vote

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर्यावरण को बचाने का संदेश देते हुए साइकिल पर मतदान करने पहुंचे.

CM मनोहर लाल ने डाला वोट

By

Published : Oct 21, 2019, 3:19 PM IST

नई दिल्ली/करनाल: विधानसभा चुनाव 2019 के लिए करनाल से बीजेपी उम्मीदवार और सूबे के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर साइकिल पर पोलिंग बूथ पहुंचे. इससे पहले मुख्यमंत्री ने चंडीगढ़ से करनाल तक का सफर ट्रेन से तय किया. बता दें कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर करनाल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.

साइकिल से वोट डालने पहुंचे हरियाणा के CM मनोहर लाल

करनाल में सीएम को टक्कर

करनाल विधानसभा सीट पर मनोहर लाल खट्टर को टक्कर देने के लिए जेजेपी ने बीएसएफ के पूर्व जवान तेज बहादुर को चुनाव मैदान में उतारा है तो वहीं कांग्रेस ने सरदार त्रिलोचन सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है. अब देखना होगा कि 2019 विधानसभा चुनाव में जीत किसे मिलती है.

करनाल लोकसभा क्षेत्र
हरियाणा का करनाल लोकसभा क्षेत्र के तहत आता है. करनाल हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के गढ़ के रूप में जाना जाता है. करनाल लोकसभा क्षेत्र में कुल 9 विधानसभा सीटें हैं. इनमें करनाल के अलावा इंद्री, नीलोखेड़ी, घरौंडा, असंध, पानीपत ग्रामीण, पानीपत सिटी, इसराना और समालखा है. करनाल विधानसभा सीट से 2019 के चुनाव के लिए 10 उम्मीदवार मैदान में हैं. हालांकि यहां से 20 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था.

करनाल विधानसभा चुनाव 2014 के परिणाम
2014 विधानसभा चुनाव में करनाल विधानसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार मनोहर लाल खट्टर ने निर्दलीय उम्मीदवार जय प्रकाश गुप्ता को 63 हजार 773 वोटों से हराया था. मनोहर लाल खट्टर को 82 हजार 485 वोट और गुप्ता 18 हजार 712 वोट मिले. बाद में मनोहर लाल खट्टर को विधायक दल का नेता चुना गया और वो हरियाणा के मुख्यमंत्री बने.

ABOUT THE AUTHOR

...view details