दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गुरुग्राम में दिनदहाड़े गोलियों से भूनकर युवक की हत्या - gurugram gangwar firing

गुरुग्राम में कानून से बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े एक युवक को 25 से 30 गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. बदमाशों ने वारदात को बड़ी ही बेरहमी से अंजाम दिया. पुलिस ने मौके से गोलियों के खाली खोल भी बरामद किए हैं.

man shot dead in gurugram
युवक की हत्या

By

Published : May 30, 2020, 9:27 AM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम दिनदहाड़े गोलियों से गूंज उठा. गुरुग्राम की फिरोज गांधी कॉलोनी में कार सवार शख्स को स्कोर्पियो सवार हमलावरों ने गोलियों से भून कर मौत के घाट उतार दिया.

हमलावरों ने वारदात को बड़ी बेरहमी से अंजाम दिया. वारदात के दौरान हमलावरों ने 25 से 30 राउंड फायर किए. जिसके बाद युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.

गोलियों से भूनकर युवक की हत्या

बता दें, वारदात को इतनी बेरहमी से अंजाम दिया गया कि मृतक की गाड़ी पर भी गोलियों के कई निशान मिले. साथ ही पुलिस ने भी मौके से गोलियों के खाली खोल बरामद किए हैं. एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह की मानें तो युवक की पहचान विकास उर्फ विक्की के तौर पर की गई है.

गुरुग्राम पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी खंगालने में जुटी है. हालांकि, जिस तरह से वारदात हुई है उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस वारदात को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया है. बहरहाल गुरुग्राम पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. पुलिस इसकी गैंगवार के एंगल से भी जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details