नई दिल्ली/गुरुग्राम: पुलिस ने डेढ़ साल पहले फाजिलपुर झाड़सा गांव में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या करने के मामले का खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने मृतक के दामाद समेत दो सुपारी किलर्स को गिरफ्तार किया है.
पुलिस पूछताछ में आरोपी दामाद नरेश ने खुलासा किया कि पत्नी के साथ झगड़ा होने पर उसके ससुर ने उसके साथ मारपीट की थी. इसी रंजिश को लेकर उसने एक करोड़ की सुपारी देकर बदमाशों से ससुर की हत्या करवा दी थी. वहीं ये भी बताया जा रहा है कि नरेश की पत्नी मृतक हरपाल की गोद ली हुई बेटी थी और हरपाल की संपत्ति का कोई दूसरा वारिस ना होने के कारण नरेश ने उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई.
डेढ़ साल पहले हुई थी हरपाल की हत्या
दरअसल, 26 जनवरी 2019 को फाजिलपुर झाड़सा गांव निवासी हरपाल की कुछ बदमाशों ने सरेआम गोली मार कर हत्या कर दी थी. सूचना के बाद पुलिस जांच में उनकी बेटी ने बताया कि उनके पिता प्लाट से लौट के घर की तरफ आ रहे थे. इसी दौरान बाइक पर आए बदमाशों ने बहाने से उन्हें रोका और गोली मारकर फरार हो गए.