दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गुरुग्राम: शराब पार्टी के दौरान दोस्तों ने की युवक की हत्या - गुरुग्राम दोस्त की हत्या

गुरुग्राम के पटौदी में शराब की पार्टी के दौरान आपसी बहस के बाद तीन दोस्तों ने ईंट-पत्थर मारकर अपने ही दोस्त की हत्या कर दी. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

man killed by his friends during party in gurugram
दोस्तों ने की युवक की हत्या

By

Published : May 28, 2020, 6:54 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: पटौदी से हत्या का एक बेहद चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां कुछ दोस्तों ने मिलकर अपने ही दोस्त की हत्या कर दी. मिली जानकारी के अनुसार बीती रात पटौदी में शराब पीने के दौरान कुछ दोस्तों में बहस हो गई. जिसके बाद तीन दोस्तों ने ईंट-पत्थर मारकर अपने ही एक दोस्त की हत्या कर दी.

दोस्तों ने की युवक की हत्या

पुलिस ने तीनों आरोपी दोस्तों को पकड़ा

मृतक युवक के पिता के बयान व सीसीटीवी के आधार पर तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर बुधवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया. मृतक के पिता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनका बेटा बिजेंद्र उर्फ बादशाह (28) मजदूरी का काम करता था.

मंगलवार शाम को पटौदी निवासी कुलदीप उर्फ चिकला, सतबीर व दीपक उसे घर से बुलाकर ले गए थे. देर रात को परिवार के लोगों को सूचना मिली कि मेजर मार्केट में बेटे का शव पड़ा हुआ है. जिसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई.

एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह ने बताया कि पटौदी थाना पुलिस ने तीनों आरोपी दोस्तों के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों ने बताया कि मंगलवार शाम को चारों दोस्त जुआ खेलने के बाद शराब पी रहे थे. शराब के नशे में बिजेंद्र से झगड़ा हो गया. इस बात से गुस्साए दोस्तों ने पास में रखे पत्थर व ईंट से युवक पर मारकर हत्या कर दी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details