नई दिल्ली/गुरुग्राम: जिले के सुखराली गांव के तालाब में 23 साल के युवक की डूबने से मौत हो गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस, दमकल कर्मचारी, सिविल डिफेंस के वॉलंटियर्स मौके पर पहुंचे. पुलिस के गोताखोरों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला. पुलिस ने शव की पहचान कर ली है, लेकिन अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि युवक अकेला यहां आया था या कोई और भी उसके साथ था.
क्या है मामला?
दरअसल, शुक्रवार दोपहर करीब 3:30 बजे ऑटो मार्केट के दुकानदारों को गांव के अंदर स्थित तालाब से युवक के चिल्लाने की आवाज आई. आवाज सुनकर लोग दौड़े तो देखा कि युवक तालाब में डूब रहा था. स्थानीय लोगों ने पुलिस और दमकल विभाग को सूचित किया.
सूचना के बाद नायब तहसीलदार जय प्रकाश बतौर डिप्टी मजिस्ट्रेट मौके पर पहुंचे और गोताखोरों द्वारा युवक को तालाब से बाहर निकाला गया. जब युवक को बाहर निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान चंपक के रूप में हुई है. पुलिस उसके परिजनों की तलाश कर रही है और पुलिस उसके तालाब तक पहुंचने की जानकारी भी जुटा रही है.