दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

घर के अंदर चल रही थी शादी की तैयारियां, बाहर एक सरफिरे ने 3 गाड़ियों में लगा दी आग - गुरुग्राम शादी घर बाहर कार आग

गुरुग्राम में एक घर के अंदर शादी की तैयारियां चल रही थी और बाहर एक सरफिरे ने उनकी तीन गाड़ियों में लगा दी.

three cars fire gurugram
गुरुग्राम तीन गाड़ी आग

By

Published : Apr 25, 2021, 2:46 AM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम:गुरुग्राम सेक्टर 5 के एक घर में शादी समारोह चल रहा था. पूरा घर शादी की खुशियां मना ही रहा था कि इस बीच परिवार वालों ने देखा कि उनके घर के बाहर खड़ी गाड़ियों में आग लगी है. सभी लोग आनन-फानन में बाहर पहुंचे और आग पर काबू पाने की कोशिश की गई. इस दौरान आग में जलकर तीन गाड़ियां खाक हो गई, जबकि एक गाड़ी को आग लगने से बचा लिया गया.

वहीं गाड़ियों में आग लगने का सीसीटीवी भी सामने आया है. जिसमें एक सिरफिरा गाड़ियों में आग लगाते नजर आ रहा है. सिरफिरे ने घर के बाहर लगे टैंट से चुन्नी उतारी और फिर एक-एक कर चारों गाड़ियों में चुन्नी बांध दी. इसके बाद सरफिरे ने चुन्नी में आग लगा दी और फिर देखते ही देखते आग गाड़ियों में फैल गई.

ये भी पढ़िए:कल दिल्ली के कई इलाकों में प्रभावित रहेगी पानी की सप्लाई

पीड़ित नितिन कटारिया ने कहा कि आए दिन सेक्टर 5 में चोरी की वारदातें हो रही हैं, लेकिन गुरुग्राम पुलिस चोरों को भी नहीं पकड़ पाती है. हालांकि सिरफिरे ने उनकी गाड़ियों में आग क्यों लगाई उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं है. फिलहाल पुलिस को शिकायत दी गई है और पुलिस ने जल्द आरोपी को पकड़ने का दावा किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details