नई दिल्ली/गुरुग्राम:गुरुग्राम सेक्टर 5 के एक घर में शादी समारोह चल रहा था. पूरा घर शादी की खुशियां मना ही रहा था कि इस बीच परिवार वालों ने देखा कि उनके घर के बाहर खड़ी गाड़ियों में आग लगी है. सभी लोग आनन-फानन में बाहर पहुंचे और आग पर काबू पाने की कोशिश की गई. इस दौरान आग में जलकर तीन गाड़ियां खाक हो गई, जबकि एक गाड़ी को आग लगने से बचा लिया गया.
वहीं गाड़ियों में आग लगने का सीसीटीवी भी सामने आया है. जिसमें एक सिरफिरा गाड़ियों में आग लगाते नजर आ रहा है. सिरफिरे ने घर के बाहर लगे टैंट से चुन्नी उतारी और फिर एक-एक कर चारों गाड़ियों में चुन्नी बांध दी. इसके बाद सरफिरे ने चुन्नी में आग लगा दी और फिर देखते ही देखते आग गाड़ियों में फैल गई.