नई दिल्ली/गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में 35 वर्षीय व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या कर करने का मामला सामने आया है. पुलिस को मृतक के पूरे शरीर पर चोट के निशान भी मिले हैं. पुलिस ने मृतक के छोटे भाई की शिकायत पर सेक्टर-5 थाने में हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक हत्यारोपी के बारे में पता नहीं चल पाया है.
ये भी पढ़ें:-पत्नी-बच्चों की हत्या कर दीपक ने किया था टीचर के शव के साथ दुष्कर्म
दरअसल मूलरूप से रोहतक निवासी अनिल सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका बड़ा भाई जितेंद्र सिंह किराए पर रहता है और चालक का काम करता है. उसके भाई की किसी ने शुक्रवार रात को बेरहमी से पीट-पीट कर हत्या कर दी.