दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गुरुग्राम: एकतरफा प्यार में पागल युवक ने शादीशुदा महिला पर किया हमला - युवती पर चाकू से हमला गुरुग्राम

गुरुग्राम में एकतरफा प्यार में पागल एक युवक ने विवाहित लड़की के ससुराल जाकर उस पर चाकू से हमला कर दिया. पुलिस ने विभिन्न धाराओं में केस दर्ज करके आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

man attacked woman
सनकी आशिक ने किया महिला पर ह मला

By

Published : Aug 5, 2020, 10:31 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: एकतरफा प्यार में पागल एक युवक ने एक विवाहित लड़की के ससुराल जाकर उस पर चाकू से हमला कर दिया. बीच-बचाव में आए लड़की के ससुर को भी युवक ने चाकू मारकर घायल कर दिया. हमला करने के बाद भागने के चक्कर में युवक तीसरी मंजिल से नीचे गिर गया. जिसे पुलिस ने पकड़ लिया है.

वहीं जख्मी हालत में विवाहिता व उसके ससुर को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां दोनों की हालत खतरे से बाहर है. गुरुग्राम सेक्टर 14 थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जसवीर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

क्या है पूरा मामला ?

दरअसल राजीव नगर गली नंबर 6 में रहने वाले युवक की फरवरी में दिल्ली निवासी युवती से शादी हुई थी. राखी वाले दिन वह अपनी पत्नी के साथ ससुराल से देर रात वापस गुरुग्राम आया था और अपने परिवार के साथ घर के अंदर बैठा था. इतने में ही एक युवक घर में घुस आया. उसने कहा कि वह दिल्ली से आया है और उनकी बहू सोनू (बदला हुआ नाम) से बात करनी है.

घरवालों ने जब कारण पूछा तो इतने में युवती सोनू बाहर आई. जिसके बाद युवक ने जेब में रखा चाकू निकालकर युवती के सिर और गले पर वार कर दिया. बीच-बचाव के लिए आए ससुर लालचंद को भी आरोपी ने घायल कर दिया. हमला करने के बाद भागने के चक्कर में आरोपी पड़ोसी के घर के छत पर चढ़ गया. जहां से वह नीचे गिरकर बेहोश हो गया. शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए और उन्होंने पुलिस को सूचित किया.

पुलिस ने आरोपी को अस्पताल में भर्ती कर उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान दिल्ली के कुंडली निवासी स्वामी विवेक कुमार के रूप में हुई है. पुलिस पूछताछ में एकतरफा प्यार की बात सामने आई है. एएसआई त्रिलोक चंद ने बताया कि 2018 में युवती के साथ कॉलेज में एक साथ पढ़ते वक्त आरोपी एकतरफा प्यार करता था. जिसके बाद युवती की शादी हो गई. जिसके चलते युवक ने युवती पर हमला किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details