नई दिल्ली/गुरुग्राम: किसान आंदोलन की आंच अब धीरे-धीरे दक्षिण हरियाणा के विभिन्न हिस्सों और इलाकों में सुलगने लगी है. इसी कड़ी में प्रदेश की आर्थिक नगरी गुरुग्राम के सर छोटू राम भवन में 360 चौधर और बवाल चौरासी की महापंचायत में ये निर्णय किया गया कि सरकार किसान कानूनों को लेकर जल्द से जल्द फैसला ले वरना अभी तक शांत बैठा 360 ग्रामों का ये प्रतिनिधिमंडल महापंचायत दिल्ली में होने वाली तमाम जरूरी सप्लाई को रोक देगा.
इस महापंचायत में शामिल किसानों ने एक सुर में सरकार को चेतावनी देते हुए ऐलान किया कि अगर जल्द सरकार से हो रही बातचीत के सार्थक परिणाम नहीं निकले तो सिंघु और यूपी बॉर्डर की भांति गुरुग्राम से लगते तमाम इलाकों को सील कर दिया जाएगा.