दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

सोहना: तीन बदमाशों ने की थी कारोबारी से लूटपाट, सलाखों के पीछे तीनों बदमाश - सोहना लूट मामला

तीन बदमाशों ने पनीर बेचकर वापस आ रहे कारोबारी से करीब एक लाख रुपये लूट लिए. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और अदालत में पेश कर भोंडसी जेल भेज दिया है.

looted money from cheese businessman
सोहना लूट मामला सोहना में हुई मारपीट

By

Published : Jan 19, 2021, 10:49 PM IST

नई दिल्ली/सोहना: गुरुग्राम मार्ग पर भोंडसी गांव के पास तीन कार सवार अज्ञात बदमाशों ने पनीर कारोबारी से करीब एक लाख रुपये लूट लिए. यह वारदात तब हुई जब कारोबारी दिल्ली से पनीर बेच कर वापस अपने घर जा रहा था. घटना की सूचना पीड़ित कारोबारी द्वारा भोंडसी थाना पुलिस को दे दी गई है. पीड़ित की लिखित शिकायत पर अज्ञात कार सवार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. लूटी गई नगदी भी की बरामद कर ली गई है और तीनों आरोपियों को अदालत में पेश कर भोंडसी जेल भेज दिया गया है.

पुलिस को दी लिखित शिकायत में गांव अगोन निवासी मुस्तफा ने बताया कि वो जब दिल्ली से पनीर बेचकर वापिस आ रहा था तब जैसे ही वो भोंडसी गांव के समीप बने सती मंदिर के पास पहुँचा तो एक आल्टो कार अचानक उसकी गाड़ी के सामने आ गई. गाड़ी से तीन नोजवान युवक उतरे और उन्होंने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और रुपये माँगने लगे और गाड़ी में रखे 97हजार चार सौ रुपये छीन कर ले गए. उन्होंने धमकी दी के किसी को बताने पर वो उसे जान से मार देंगे.

आपको बता दें कि गिरफ्तार किए गए दो आरोपी आदित्य और अमित भोंडसी गाव के रहने वाले है वहीं एक आरोपी धर्मेद्र मेवात के गांव आटा का निवासी है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को अदालत में में पेश किया जहां से अदालत ने तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत भोंडसी जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details