दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

मुख्यमंत्री की रैली में मची खाने की लूट, लोगों ने खाने को खराब बताकर फेंका

सीएम मनोहर लाल की सोहना में रैली हुई इस रैली के बाद लोगों के लिए खाना आया. खाने के बंटवारे को लेकर लोगों में भगदड़ मच गई.

लोगों ने खाने को फेंका

By

Published : Oct 9, 2019, 11:35 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: सोहना में सीएम मनोहर लाल रैली करने आए थे. जिसमें भारी संख्या में भीड़ इकट्ठी हुई. मुख्यमंत्री की रैली की बाद सभी के लिए खाने की व्यवस्था की गई थी. खाने को देखकर भीड़ बेकाबू हो गई. हर कोई लड्डूओं पर टूट पड़ा.

मुख्यमंत्री की रैली में लोगों ने खाने को खराब बताकर फेंका

सीएम की रैली में खाने की लूट
सीएम की रैली समाप्त होने के बाद लोगों के लिए केंटरों में भरकर खाना लाया गया. जैसे ही केंटर लोगों की ओर आ रही थी, लोग उसके पीछे दौड़ने लगे. केंटर में मौजूद कार्यकर्ताओं ने केंटर के ऊपर से ही खाने के डिब्बे फेंकना शुरू कर दिये, जिसके बाद खाने की लूट मच गई.

लड्डू खाते हुए लोग

खाना लूटने के लिए भागे लोग
जब खाना लोगों को बांटा जा रहा था तो लोगों की भीड़ केंटरों पर टूट पड़ी. कुछ लोग अपना साथ कई-कई डिब्बे खाने से भरे अपने साथ ले गए वहीं कुछ लोगों को खाने में कुछ नहीं मिला. लूट के बाद जब लोगों ने खाना खाया तो अधितर खाना खराब था. जिसके बाद लोगों ने कुछ खाया और कुछ जमीन पर फेंक कर चले गए.

लोगों द्वारा फेंका हुआ खाना

सड़कों पर पड़ा खाना
देश में हर दिन हजारों लोग हर रोज भूखे सोते हैं और कईयों की तो खाना न मिलने की वजह से जान भी चली जाती है लेकिन फिर भी हमारे देश के लोग खाना और पानी को ज्यादा महत्व नहीं देते. रैली के बाद सड़कों पर पड़ा खाना कई लोगों की भूख मिटा सकता था, लेकिन खाना खराब होने की वजह से किसी के मुंह का निवाला ही नहीं बन पाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details