नई दिल्ली/गुरुग्रामः देश में लगे लॉकडाउन की मार हर किसी पर पड़ रही है. हर तरह का कारोबार बंद है. लिहाजा ऑटोमोबाइल सेक्टर भी इससे बच नहीं पाया है. ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री तो 2019 से ही मंदी की मार से जूझ रही है. ऐसे में कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन से इस सेक्टर की परेशानियां और बढ़ गई है. लॉकडाउन से ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री को हो रहे नुकसान और उद्योग पर पड़ी मार को लेकर ईटीवी भारत ने ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट जेएन मंगला से बातचीत की.
लॉकडाउन से बदहाल हुआ ऑटो सेक्टर
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए जेएन मंगला ने बताया कि ऑटो सेक्टर पहले से ही मंदी की दौर से गुजर रहा था और अब हालात में सुधार होने की संभावना जताई जा रही थी. लेकिन अब कोरोना के चलते हुए लॉकडाउन ने उद्योग की हालत और भी खराब कर दी है.
करीब 10 लाख लोगों को रोजगार देने वाले ऑटोमोबाइल सेक्टर को इस वक्त रोजाना करीब 2300 करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है. ऑटो इंडस्ट्री को मंदी से निकालने के लिए जेएन मंगला ने सरकार से आर्थिक पैकेज की गुजारिश की.