दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

लॉकडाउन 2: गुरुग्राम में स्थानीय विधायक ने संभाली जरूरतमंदों तक खाना पहुंचाने की कमान - सुधीर सिंगला समाचार गुरुग्राम

देश में दूसरे चरण के लॉकडाउन के बीच साइबर सिटी गुरुग्राम में गरीब और जरूरतमंद लोगों को खाना पहुंचाने की कमान खुद स्थानीय विधायक सुधीर सिंगला ने संभाल रखी है. जरूरतमंद लोग विधायक के नंबर कॉल करके भी खाना मांग सकते हैं.

Lockdown 2 Local MLA takes command to deliver food
स्थानीय विधायक ने संभाली जरूरतमंदों तक खाना पहुंचाने की कमान

By

Published : Apr 15, 2020, 8:53 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्रामःदेश भर में दूसरे चरण के लॉकडाउन के बीच सभी लोगों तक खाना पहुंचे इसकी तैयारी साइबर सिटी गुरुग्राम में भी लगातार जारी है. लॉकडाउन के बीच सभी इलाकों में योजनाबद्ध तरीके से खाना पहुंच सके, इसके लिए खुद विधायक सुधीर सिंगला ने कमान संभाल ली है.

स्थानीय विधायक ने संभाली जरूरतमंदों तक खाना पहुंचाने की कमान

सिद्धेश्वर स्कूल में बन रहा खाना

कोरोना वायरस महामारी के बीच लोगों को किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो, इसके लिए सभी प्रशासनिक अधिकारियों और गुरुग्राम विधायक सुधीर सिंगला की तरफ से गरीब परिवार और लोगों तक खाना पहुंचाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम किया जा रहा है. गुरूग्राम में सिद्धेश्वर स्कूल में रसोई बनाई गई है. जहां हजारों लोगों के लिए रोजाना खाना पकाया जा रहा है.

बनाया गया खाना लोगों तक सही समय और सही जगह पर पहुंचाया जा सके. इसके लिए खुद विधायक सुधीर सिंगला रोजाना रसोई में आकर अपनी निगरानी में खाना पैक करा रहे हैं. कोई भी गुरुग्रामवासी उनके नंबर पर फोन करके खाना पहुंचाने के लिए आग्रह कर सकता है.

रेलवे रोड पर भी बनाया जा रहा खाना

इसके साथ ही सभी इलाकों में ऐसे परिवार और लोगों को चिन्हित किया गया है. जिन्हें खाने की जरूरत है. उसी आधार पर सुबह-शाम लोगों के लिए खाना पहुंचाया जा रहा है.

सिद्धेश्वर मंदिर की रसोई के अलावा रेलवे रोड पर भी खाना बनवा कर, उन्हें सभी थानों में भेजा जाता है. जहां से आसानी से जरूरतमंद लोगों तक खाना पहुंचाने का काम किया जाता है. साथ ही ऐसे लोगों तक खाना पहुंचाने की कोशिश की जा रही है. जहां तमाम इंतजामात के बाद भी लोग खाने से महरूम हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details