नई दिल्ली/गुरुग्राम: जिले की पुलिस पूरी तरह से हाई टेक होने जा रही है. अब गुरुग्राम पुलिस ने अपने थाने, चौकी, ट्रैफिक थाने, साइबर थाने सहित अपनी वेबसाइट पर करीब 50 से ज्यादा लोकेशन अपडेट की है. गुरुग्राम शहर ने तेजी से दुनिया में अपनी एक अलग छाप छोड़ी है. जिसके चलते न केवल दूसरे राज्य और जिले के लोग गुरुग्राम में रहने के साथ-साथ काम करते हैं. बल्कि विदेशों के लोग भी आज गुरुग्राम में रहते हैं.
इन लोगों को अपने काम के चलते गुरुग्राम पुलिस की चौकी थाने और दूसरी उन जगहों पर जाना पड़ता है. जहां से पुलिस से जुड़े काम हो सके, लेकिन बाहर के लोगों को गुरुग्राम की भौगोलिक स्थिति की ज्यादा जानकारी नहीं थी. जिसके चलते उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब गुरुग्राम पुलिस ने उन लोगों की परेशानियों का हल निकाल दिया है.