नई दिल्ली/गुरुग्राम: देश में फैली कोरोना महामारी के बाद लॉकडाउन लगाया गया. तभी से लगभग ज्यादातर काम धंधे लोगों के ठप पड़े हैं. ऐसे में सबसे ज्यादा नुकसान रेहड़ी पटरी वालों को उठाना पड़ रहा है. इसी को एक बार फिर शुरू करने के लिए गुरुग्राम में स्ट्रीट वेंडर्स को 10 हजार की राहत राशि बैंकों की तरफ से दी गई जो कि पीएम स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि के तहत इन वेंडर्स को दी गई है.
दरअसल गुरुग्राम में नगर निगम की तरफ से स्ट्रीट वेंडर्स योजना के तहत लोगों को अस्थाई रैलियां दी गई थी जो कि शहर के अलग-अलग ऐसे इलाकों में लगाई गई थी जहां आवश्यकता थी लेकिन लॉकडाउन के दौरान स्ट्रीट वेंडर्स ने अपनी दुकानों को बंद कर दिया. जिसके चलते अब दोबारा से वह शुरू नहीं कर पा रहे हैं.
इसी को मद्देनजर रखते हुए नगर निगम की तरफ से दर्जनों बैंक को एक मंच पर लाकर करीब 18 हजार वंडर्स की जो एप्लीकेशन प्राप्त हुई थी उन सभी लोगों को 10 हजार की राहत राशि देने का प्रयास किया जा रहा है.