दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गुरुग्राम में ये 9 जगह की गईं कंटेनमेंट जोन घोषित, मरीजों की संख्या हुई 32 - गुरुग्राम कोरोना मरीज संख्या

गुरुग्राम में पटौदी से 2 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. जहां कल तक ये अकड़ा 30 था तो वहीं 2 मरीज और आने से यह संख्या 32 हो गई है. वहीं जिला प्रशासन ने एक आदेश जारी कर शहर में 9 कंटेनमेंट जोन घोषित किए हैं. ताकि घातक संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

list of 9 places declared as containment zone in gurugram after 2 new corona cases found in the city
गुरुग्राम 9 कंटेनमेंट जॉन गुरुग्राम कोरोना अपडेट गुरुग्राम कोरोना मरीज संख्या हरियाणा कोरोना अपडेट

By

Published : Apr 10, 2020, 8:10 PM IST

नई दिल्ली /गुरुग्राम: साइबर सिटी में कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. पटौदी से दो और नए मामले सामने आने के बाद गुरुग्राम में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 32 हो गई है. वहीं प्रशासन ने 9 जगहों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है.

गुरुग्राम में ये 9 जगह की गईं कंटेनमेंट जोन घोषित

आज गुरुग्राम में 30 से 35 साल के दो पुरुषों में कोरोना की पुष्टि हुई है. वह पटौदी के हैं और दिल्ली जमात से जुड़े कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए थे. जिनका इलाज गुरुग्राम के सेक्टर 10 सिविल अस्पताल में चल रहा है. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि दोनों मरीज को पहले गुरुग्राम के सेक्टर 9 में बने क्वॉरेंटाइन वार्ड में रखा गया था. लेकिन अब उनको आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है.

शहर में जो 9 कंटेनमेंट जोन घोषित किए हैं. उनमें सेक्टर 9, 54, 83, 39, पालम विहार, लाबुरनम सोसायटी, सुशांत लॉक-1, वार्ड नंबर 11 पटौदी और गांव रायपुर सोहना शामिल हैं. यहां अब लोगों के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा. बता दें कि इन सभी क्षेत्रों से कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं.

कंटेनमेंट जोन घोषित की गईं 9 जगहों की लिस्ट

कंटेनमेंट जॉन के आदेश के अनुसार जिला स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी स्क्रीनिंग और थर्मल स्क्रीनिंग घर-घर जाकर करेंगे. जबकि गुरुग्राम नगर निगम पूरी तरह से सैनिटाइजेशन के साथ क्षेत्र की सफाई करेगा. वहीं पुलिस विभाग इन क्षेत्रों के निवासियों के आवागमन पर प्रतिबंध लगाएगा साथ ही साथ भारी पुलिस बल के साथ बैरिकेडिंग भी तैनात की जाएगी.

कंटेनमेंट जोन में सब्जियां, किराने की वस्तु और दूध के अलग-अलग पैकेट वितरित किए जाएंगे और उनकी डिलीवरी दरवाजे पर ही सुनिश्चित की जाएगी. साथ ही साथ पीपीई किट पहन कर ही यह सभी सामान डिलीवर किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details