नई दिल्ली/गुरुग्राम: शराब की कालाबाजारी रोकने और इस महामारी के समय में हरियाणा पर्यटन निगम को घाटे से उबारने के उद्देश्य से प्रदेश में शराब के ठेके पर्यटन निगम को अलॉट करने का काम चल रहा है. पर्यटन निगम ने अपने आउटलेट्स पर शराब की दुकानें खोलने की अनुमति एक्साइज विभाग से मांगी थी, जिसको अब मंजूरी भी दे दी गई है.
दिल्ली की तर्ज पर हरियाणा करना चाहता है प्रयोग
हरियाणा सरकार दिल्ली की तर्ज पर ये प्रयोग आजमाना चाहती है कि पर्यटन विभाग के आउटलेट पर सरकारी शराब के ठेके खोले जाएं और पर्यटन विभाग के कर्मचारियों से ही शराब को दिखाया जाए. इन शराब की दुकानों से शराब खरीदने वाले को प्रत्येक शराब की बोतल की रसीद भी देने का प्रावधान किया गया है, ताकि भविष्य में शराब की कालाबाजारी या मूल्यों में अंतर पर लगाम लगाई जा सके.