नई दिल्ली/चंडीगढ़:मौसम विभाग ने हरियाणा और दिल्ली-एनसीआर के लिए ताजा अलर्ट जारी किया है. इस अलर्ट के अनुसार अगले दो घंटे में दक्षिण-पश्चिम, दक्षिणी दिल्ली, फरुखनगर, गुरुग्राम, चरखी दादरी, खतौली के आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होगी. बारिश होते ही तापमान में कमी आएगी.
मौसम विभाग का ताजा अलर्ट, चरखी-दादरी के आसपास क्षेत्रों में हो सकती है बारिश - haryana weather news
अगले दो घंटों के दौरान दिल्ली-एनसीआर, चरखी दादरी, खतौली के आसपास के क्षेत्रों में हल्की तीव्रता वाली बारिश होगी. मौसम विभाग ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है.
चरखी-दादरी के आसपास क्षेत्रों में हो सकती है बारिश
इन इलाके के लोगों की सुबह हल्की धूप के साथ शुरू हुई थी, मगर दोपहर होते-होते मौसम का नजारा बदल जाएगा. आसमान में काले बादल छाएंगे और बारिश होगी. मौसम विभाग की ताजा अलर्ट के हिसाब से जिन किसानों की फसल खुले में रखी है उसे तुरंत महफूज जगह पर ले जाएं.
इसके अलावा दिल्ली एनसीआर के इलाकों में फैल रहे प्रदूषण से भी लोगों को कुछ हद राहत मिलेगी. वहीं गुरुग्राम में बारिश के कारण जरूर स्थानीय लोगों और नौकरीपेशा वाले लोगों को जलभराव का सामना करना पड़ सकता है.