नई दिल्ली/कैथल:हरियाणा विधानसभा चुनाव का प्रचार अभियान अब अंतिम दौर में पहुंच गया है. राजनीतिक दल चाहे वो बीजेपी हो या कांग्रेस सब हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए गंभीर है. नेता किन मुद्दों को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं, उन्होंने अपने जिले में क्या विकास कार्य किए हैं या फिर आने वाले समय में क्या करेंगे. इसके लिए ईटीवी भारत की टीम हर पार्टी के प्रत्याशियों से मुलाकात कर रही है और चुनाव से जुड़ी बातों पर चर्चा कर रही है.
ईटीवी भारत की सुरजेवाला से खास बातचीत
इसी कड़ी में ईटीवी भारत की टीम कैथल विधानसभा क्षेत्र पहुंची और यहां से विधायक और कांग्रेस प्रत्याशी रणदीप सुरजेवाला से खास बातचीत की. इस दौरान सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा की ढ़ाई करोड़ की जनता ने मन बना लिया है कि खट्टर सरकार के कुशासन और क्रूरता को खत्म करेगी.
'कैथल जैसी तपोभूमि की अनदेखी'
इस दौरान उन्होंने कहा कि हमने अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास के कई कार्य करवाए और जिसमें से कुछ कार्य हुआ और कुछ को बीजेपी सरकार ने रूकवा दिया. सुरजेवाला ने कहा कि कैथल की तपोभूमि की बीजेपी सरकार ने अनदेखी की है.