दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गुरुग्राम: पढ़ाई कर रहे युवक को मकान मालिक की धमकी, 'पैसे दो या मकान खाली करो' - ramnagar student studying in gurugram

रामनगर का अमन गुरुग्राम में रहकर पढ़ाई करता है लेकिन पैसा न होने के कारण मकान मालिक उसे मकान से बाहर निकालने की धमकी दे रहा है. ऐसे में गरीब माता-पिता पर मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा है.

landlord asking student to vacate the house in gurugram
पढ़ाई कर रहे युवक को मकान मालिक की धमकी

By

Published : Apr 21, 2020, 7:32 PM IST

नई दिल्ली/चंडीगढ़/ रामनगर :कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए पूरे देश में लॉकडाउन है. ऐसे में रामनगर में रहने वाली मां पर लॉकडाउन एक बड़ी मुसीबत बनकर टूटा है. दरअसल, महिला का बेटा (अमन) दिल्ली के गुरुग्राम में पीजी में रहकर पढ़ाई करता है.

पढ़ाई कर रहे युवक को मकान मालिक की धमकी

'लॉकडाउन के कारण कारोबार बंद'

पिछले कुछ दिनों से मकान का किराया बाकी होने के कारण मकान मालिक अमन से किराया चुकता करने या मकान खाली करने की धमकी दे रहा है. ऐसे में अमन के गरीब माता-पिता पर मुसीबतों को पहाड़ टूट पड़ा है.

गौरतलब है कि, कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन में मजदूर वर्ग के लोग पहले से ही परेशान हैं. रामनगर रेलवे कॉलोनी में मजदूरी कर गुजर-बसर करने वाले मां-बाप पर लॉकडाउन पहाड़ बनकर टूटा है. बता दें कि, रामनगर में रहने वाले युवक के माता-पिता एक मजदूर हैं, जो रेड़ी लगाकर गुजर बसर करते हैं. लेकिन, लॉकडाउन के चलते पूरी तरीके से वे बेरोजगार हो गए हैं. जहां रोटी का संकट तो उनके सामने पहले से ही खड़ा था, अब बेटे के संकट ने उनको पूरा झकझोर कर रख दिया है.

लॉकडाउन के कारण कारोबार बंद है, जिसके कारण बेटे को पैसे नहीं दे पा रहे हैं. बेटे की चिंता से परेशान मां ने रामनगर के पूर्व नगर अध्यक्ष सत्य प्रकाश शर्मा से गुहार लगाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details