नई दिल्ली/गुरुग्राम: कृषि कानूनों के विरोध में सोहना की अनाज मंडी में क्षेत्र के किसानों ने एक महापंचायत का आयोजन किया. इस महापंचायत में किसानों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि संयुक्त किसान मोर्चा के साथ मिलकर सोहना में एक कमेटी का गठन किया जाएगा और जो भी आदेश संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से आएगा. उस पर अमल किया जाएगा.
कृषि कानूनों से किसानों को होगा नुकसान
महापंचायत को संबोधित करते हुए अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सतवीर पहलवान ने कहा कि जो कृषि कानून केंद्र सरकार ने बनाए हैं. वो किसान विरोधी हैं और उनसे किसानों का कोई भी फायदा नहीं है. इसीलिए करीब ढाई महीने से दिल्ली के बॉर्डर पर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार किसान विरोधी सरकार है और इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा.