नई दिल्ली/गुरुग्राम:कोरोना वायरस के बढ़ते कहर को रोकने लिए अब किन्नर समाज लोगों को जागरुक कर रहा है. किन्नर समाज के लोगों ने जगह-जगह मास्क बांटे. इस दौरान उन्होंने लोगों से साफ-सफाई को लेकर भी अपील की.
किन्नर समाज ने बांटा मास्क कोरोना के कहर पर काबू पाने के लिए किन्नर समाज सामने आया है. किन्नर समाज ने स्वशक्ति सामाजिक संस्था के साथ मिलकर बस स्टैंड पर मास्क बांटे और बस स्टैंड पर आने जाने वाले लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया.
प्रदेश में हरियाणा सरकार द्वारा जहां कोरोना वायरस की महामारी को लेकर अलर्ट जारी किया हुआ है. वहीं अब सरकार की इस मुहिम को समाज सेवी संस्थाओं के साथ-साथ किन्नर समाज लोगों को जागरुक कर रहा है.
स्वशक्ति सामाजिक संस्था की चेयरपर्सन भावना हम्मड़ ने बताया कि कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को लेकर लोगों को जागरुक करना जरुरी है. इस दौरान लोगों को मास्क बांटे और खांसी या जुखाम के लक्षण दिखते ही डॉक्टर्स के पास जाने की सलाह दी गई. लोगों को समय-समय पर हाथ धोने के तरीके भी बताए गए.
बता दें कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण से चौथी मौत होने के साथ ही इसमें मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. वहीं इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए हरियाणा समेत कई राज्यों में पाबंदियां लगाई जाने के चलते वे बंद जैसी स्थिति की ओर बढ़ रहे हैं.