नई दिल्ली/गुरुग्राम: करणी सेना ने एक्टर सुशांत सिंह की मौत की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है. 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में अभी तक जांच पूरी न होने के चलते करणी सेना ने महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस को आड़े हाथों लिया है.
करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू ने दावा किया कि सुशांत सिंह राजपूत की हत्या हुई है. उन्होंने कहा कि करणी सेना शुरू से ही इस मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रही है, लेकिन महाराष्ट्र सरकार सभी को बचाने का काम कर रही है. अम्मू ने ये भी कहा कि महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस इस केस को दूसरी दिशा की ओर ले जा रही हैं. सुशांत सिंह राजपूत केस को दिशाहीन किया जा रहा है. वहीं एक्टर रिया चक्रवर्ती को भी मुंबई से भगा दिया गया है. इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि रिया चक्रवर्ती अब हिंदुस्तान में ही नहीं है.