दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गुरुग्राम में हाई अलर्ट, शांतिपूर्ण तरीके से हुई जुम्मे की नमाज - Jumma Namaz gurugram

सीएए को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन को देखते हुए गुरुग्राम पुलिस प्रशासन ने चौतरफा चौकसी रखी है. नमाज को लेकर मस्जिद के आस-पास भारी पुलिस बल तैनात किया गया.

People offering prayers
नमाज अदा करते लोग, People offering prayers

By

Published : Dec 20, 2019, 10:58 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम. दिल्ली एनसीआर में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर विरोध हो रहा है. शुक्रवार को जुमे की नमाज के समय पुलिस बल को ये हिदायत दी गई कि हर मस्जिद पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएं, जिसकी वजह से गुरुग्राम पुलिस हाई अलर्ट पर थी.

मुस्लिम समुदाय ने अदा की नमाज

देर रात पुलिस कमिश्नर ने अपने आला अधिकारियों के साथ बैठक कर हिंसा से निपटने की रणनीति पर विचार विमर्श किया. पुलिस की मानें तो जरूरत पड़ी तो धारा-144 लगाने के लिए जिला उपायुक्त से बात करेंगे.

सभी स्थानों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. साथ ही सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. सभी संदिग्ध वाहनों की तलाशी ली जा रही है. बता दें कि गुरुग्राम की सीमा नूंह से सटी है. ऐसे में नूंह से कोई असामाजिक तत्व गुरुग्राम या दिल्ली में दाखिल न हो इसको लेकर भी जांच की जा रही है.

तीन दिन पहले ही मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सीएए के खिलाफ प्रदर्शन किया था और उसके अगले दिन ही हिन्दू समाज के लोगों ने सीएए के समर्थन में प्रदर्शन किया था, इसलिए इस मामले पर पुलिस पैनी नजर बनाए हुए है.

ऐसे में जुमे की नमाज अदा हुई और इसमें कुछ गड़बड़ी न हो, इसको लेकर पुलिस मुस्तैद दिखाई दी. साथ ही पुलिस कमिश्नर ने जिला उपयुक्त से बात कर स्थिति बिगड़ने पर धारा-144 लगवाने के लिए सिफारिश करने की बात कही है. फिलहाल गुरुग्राम में नमाज शांतिपूर्वक अदा की गई और यहां अभी हालात सामान्य है. सभी पक्षों से पुलिस लगातार बातचीत कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details