नई दिल्ली/गुरुग्राम.शनिवार कोसोहना की आईटीआई में रोजगार मेले का आयोजन किया गया. इस रोजगार मेले में 15 कंपनियों ने युवाओं को रोजगार देने के लिए हिस्सा लिया. लेकिन इंटरनेट नहीं चलने की वजह से मात्र 35 बेरोजगार युवाओं को ही रोजगार पाने का अवसर मिल पाया. बाकी सभी युवओं को मायूस ही वापस लौटना पड़ा.
सोहना में मात्र 35 लोगों को मिला रोजगार रोजगार मेले के नाम पर युवाओं के हाथ लगी मायूसी
मेले में हरियाणा रोजगार विभाग की ओर से ज्यादा से ज्याद युवाओं को हिस्सा लेने की अपील की गई थी. जिस पर काफी संख्या में युवाओं ने हिस्सा लिया. लेकिन रोजगार मेले के नाम युवाओं के हाथ मायूसी ही लगी है.
इंटरनेट न चलने से सिर्फ हुए 250 रजिस्ट्रेशन
ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार न मिलने का मुख्य कारण रोजगार विभाग का इंटरनेट न चलना है. रोजगार मेले की शुरुआत सुबह 10 बजे की गई. युवाओं ने अपने रजिस्ट्रेशन कराने शुरू कर दिए. इस दौरान केवल 250 ही रजिस्ट्रेशन हो पाए इतने में ही इंटरनेट सेवा बंद हो गई.
केवल 35 बेरोजगार युवाओं को मिला रोजगार
इनमें से भी मात्र 35 बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिल पाया. इनके अलावा कुछ युवाओं को कंपनियों की ओर से शॉर्ट लिस्ट कर लिया गया है. जिनको कंपनी की ओर से बाद में कॉल आएंगे. इन युवाओं को विभिन्न कंपनियों ने ठेकेदारी बेस पर रोजगार दिया. इस रोजगार मेले को रोजगार विभाग की कामयाबी कहें या फिर रोजगार मेले के नाम पर बेरोजगार युवओं के साथ भद्दा मजाक.