नई दिल्ली/गुरुग्राम: नारनौंद से जेजपी विधायक रामकुमार गौतम को बीमारी के कारण गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है. उनके फेफड़ों में इंफेक्शन के चलते सांस लेने में काफी परेशानी हो रही थी. रामकुमार गौतम के पुत्र रजत गौतम ने बताया कि वो पिछले तीन-चार दिनों से कमजोरी महसूस कर रहे थे. जब उनकी जांच करवाई गई तो टाइफाइड पाया गया और उनके फेफड़ों में इंफेक्शन फैल गया था.
जेजेपी विधायक रामकुमार गौतम मेदांता में भर्ती, हालत गंभीर - जेजेपी विधायक रामकुमार गौतम मेदांता भर्ती
नारनौंद से जेजेपी विधायक रामकुमार गौतम को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि उनको टायफाइड है, वहीं उनके फेफड़ों में भी इंफेक्शन पाया गया है.
जेजेपी विधायक रामकुमार गौतम मेदांता में भर्ती, हालत गंभीर
ये भी पढ़ें:पूर्व बाहुबली विधायक मदन भैया से मिलने पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत
उन्होंने बताया कि दो दिन पहले ही जब उनका कोरोना टेस्ट करवा गया तो उसमें उनकी रिपोर्ट नेगेटिव मिली. गुरुवार को करीब 4 बजे उनकी हालत और बिगड़ गई. जिसके चलते उनको मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है.