दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गुरुवार को जींद से सामने आए 2 कोरोना पॉजिटिव केस, 7 हुए एक्टिव मामले

जींद जिले से गुरुवार को 2 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. अब जींद जिले में कोरोना वायरस के कुल मामले 36 हो चुके हैं. वहीं, 7 मामले एक्टिव हैं. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...

jind coronavirus update
गुरुवार को जींद से सामने आए 2 कोरोना पॉजिटिव केस

By

Published : Jun 5, 2020, 12:15 PM IST

नई दिल्ली/जींद: गुरुवार को जींद जिले से कोरोना वायरस के दो नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. पहला मामला नरवाना के आर्य उपनगर में रहने वाला युवक कोरोना वायरस से संक्रमित मिला है. ये युवक गुरुग्राम की एक कंपनी में अकाउंटेंट है और 2 जून को अपनी मोटरसाइकिल पर घर आया था.

गुरुवार को जींद से सामने आए 2 कोरोना पॉजिटिव केस

इसने आते ही नरवाना नागरिक अस्पताल में अपना सैंपल कोरोना जांच के लिए दिया था, जिसकी 4 जून को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. दूसरा मामला जुलाना ब्लॉक के लिखवाना गांव का है जहां एक 36 वर्षीय युवक रोहतक के एसबीआई बैंक में इलेक्ट्रीशियन का काम करता था. वो पॉजिटिव पाया गया है.

इससे पहले इस बैंक के बाहर चाय बनाने वाला दुकानदार भी पॉजिटिव पाया गया था. जिसके चलते इस युवक का सैंपल लिया गया था जो पॉजिटिव मिला है. जिला सिविल सर्जन जयभगवान जाटान ने बताया कि अब तक जिले में कुल 36 लोग कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं. इनमें से 26 लोग ठीक हो चुके हैं और 3 की मौत हो चुकी है. 7 केस अभी जींद जिले में एक्टिव हैं.

हरियाणा में गुरुवार को रिकॉर्ड 327 कोरोना पॉजिटिव

गौरतलब है कि हरियाणा में कोरोना वायरस की रफ्तार रुकने का नाम नहीं ले रही है. एक तरफ सरकार लॉकडाउन में छूट दे रही है तो दूसरी तरफ कोरोना वायरस तेजी से फैलने लगा है. गुरुवार को प्रदेश में 327 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. अब प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 3281 हो गई है. जिनमें 14 इटली के नागरिक भी शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details