नई दिल्ली/गुरुग्राम:हाल ही में रिलीज हुई डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर की फिल्म 'पानीपत' की कहानी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. बॉक्स ऑफिस पर पानीपत अच्छी कमाई कर रही है, लेकिन इस फिल्म का विरोध भी देखा जा रहा है. फिल्म का ये विरोध राजस्थान से होता हुआ अब हरियाणा तक पहुंच गया है.
इस फिल्म का विरोध जाट समुदाय के लोग राजा सूरजमल की गलत छवि दिखाने के लिए कर रहे हैं. इस फिल्म का विरोध राजस्थान में पहले से ही जारी है. जिसकी चिंगारी अब हरियाणा में पहुंच गई है.
फिल्म को बैन करने की मांग
आपको बता दें कि पानीपत फिल्म जहां पूरे देश में रिलीज हो चुकी है. तो वहीं हरियाणा में इस फिल्म का जमकर विरोध किया जा रहा है. जाट समुदाय के लोगों ने मूवी को लेकर नाराजगी जताई है और फिल्म को बंद करने को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है.