दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गुरुग्राम में फिल्म पानीपत का विरोध, राजा सूरजमल की गलत छवि दिखाने का आरोप - राजा सूरजमल

हरियाणा में पानीपत फिल्म का विरोध शुरू हो गया है. जाट समुदाय के लोगों ने इस फिल्म का विरोध किया है. इस फिल्म में महाराजा सूरजमल की गलत छवि पेश करने का आरोप है.

panipat movie protest
पानीपत फिल्म का विरोध

By

Published : Dec 10, 2019, 11:20 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम:हाल ही में रिलीज हुई डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर की फिल्म 'पानीपत' की कहानी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. बॉक्स ऑफिस पर पानीपत अच्छी कमाई कर रही है, लेकिन इस फिल्म का विरोध भी देखा जा रहा है. फिल्म का ये विरोध राजस्थान से होता हुआ अब हरियाणा तक पहुंच गया है.

फिल्म पानीपत का विरोध

इस फिल्म का विरोध जाट समुदाय के लोग राजा सूरजमल की गलत छवि दिखाने के लिए कर रहे हैं. इस फिल्म का विरोध राजस्थान में पहले से ही जारी है. जिसकी चिंगारी अब हरियाणा में पहुंच गई है.

फिल्म को बैन करने की मांग

आपको बता दें कि पानीपत फिल्म जहां पूरे देश में रिलीज हो चुकी है. तो वहीं हरियाणा में इस फिल्म का जमकर विरोध किया जा रहा है. जाट समुदाय के लोगों ने मूवी को लेकर नाराजगी जताई है और फिल्म को बंद करने को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है.

गलत छवि दिखाने का आरोप

जाट समुदाय के लोगों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि फिल्म निर्माता ने फिल्म पानीपत में महाराजा सूरजमल के किरदार को गलत ढंग से पेश करते हुए उनकी छवि को धूमिल​ किया है. लोगों का कहना है कि फिल्म निर्माताओं को इतिहास का ज्ञान लेना चाहिए.

दी ये चेतावनी

बिना इतिहास पढ़े उस पर फिल्म बनाना गलत है. जाट समुदाय के लोगों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर पिक्चर को बंद नहीं किया गया तो सड़कों पर उतरकर बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details