नई दिल्ली/गुरूग्राम:देश में लोकसभा चुनाव चल रहे हैं. रविवार को छठे चरण के लिए वोटिंग होगी. राजनीति का दिग्गज हो, फिल्म सेलिब्रिटी हो या फिर खिलाड़ी. हर कोई अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेगा.
जानिए युवराज और कोहली हरियाणा में कहां डालेंगे वोट - yuvraj singh
हरियाणा में मतदान के लिए तैयारियां पूरी हो गई हैं. कल मतदाता प्रत्याशियों की तकदीर लिखेंगे. आम से लेकर खास तक सभी, कल अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.
विराट कोहली-युवराज सिंह
ये भी पढ़ें: जानिए कौन दिग्गज कहां करेगा मतदान
खिलाड़ी भी अपने मताधिकार का करेंगे इस्तेमाल
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और युवराज सिंह भी कल गुरुग्राम में मतदान करेंगे. इतना ही नहीं हॉकी खिलाड़ी सुरेंद्र पालड भी कुरुक्षेत्र में वोट डालेंगे.
- विराट कोहली, डीएलएफ-2 में डालेंगे वोट
- युवराज सिंह, डीएलएफ 1 में डालेंगे वोट
- सुरेंद्र पालड कुरुक्षेत्र के कैलाश नगर पोलिंग बूथ पर करेंगे मतदान