दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गुरुग्राम में कोरोना वायरस का खौफ, नागरिक अस्पताल में बनाया गया आइसोलेशन वार्ड - कोरोना वायरस के मरीज गुरुग्राम

कोरोना वायरस से संक्रमित होने या उसकी आशंका में आने वाले मरीजों के लिए गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जिले के नागरिक अस्पताल में एक मेडिकल वार्ड बनाया है. जहां ऐसे मरीजों को रखा जाएगा और उनका उपचार किया जाएगा.

isolation ward built in civil hospital gurugram
गुरुग्राम में कोरोना वायरस का खौफ

By

Published : Feb 4, 2020, 9:57 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: चीन समेत कई देशों पर कहर बरपा रहा कोरोना वायरस का खतरा गुरुग्राम पर भी मंडरा रहा है. ऐसा हम इसलिए कहे रहे है क्योंकि गुरुग्राम में उद्योग करने कई चीनी लोग बड़ी संख्या में यहां आते हैं. बड़ी-बड़ी चीनी कंपनियों के दफ्तर गुरुग्राम में है. जिसके चलते बड़ी संख्या में गुरुग्राम से लोग चीन भी जाते रहते हैं. जिसके कारण कोरोना वायरस का खतरा गुरुग्राम में ज्यादा देखा जा सकता है.

गुरुग्राम में कोरोना वायरस का खौफ

यही कारण है कि कुछ दिन पहले 2 लोग चीन से लौटे थे, जिनकी जांच करने के बाद ही स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें घर जाने दिया, लेकिन 2 दिन पहले 1 और संदिग्ध मामला सामने आया था. जिसके सैंपल लेकर पुणे (महाराष्ट्र) लैब में भेजा गया, लेकिन रिपोर्ट में कोरोना नही पाया गया.

चीन से लौटे युवक का किया गया सैंपल टेस्ट
दरअसल बीते 27 जनवरी को एक 34 वर्षीय युवक चीन से गुरुग्राम आया, लेकिन 31 फरवरी की रात को उसकी हालत खराब होने पर उसे गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया. युवक को खांसी, जुकाम और गले में खराश की शिकायत थी. आनन-फानन में स्वास्थ्य विभाग ने युवक के सैंपल लेकर महाराष्ट्र के लैब में भेज दिए, लेकिन रिपोर्ट नेगेटिव आने पर स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सास ली.

वहीं गुरुग्राम सिविल सर्जन की माने तो युवक कैंसर की बीमारी से पीड़ित है. जिसके चलते उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट पर है और स्वास्थ्य विभाग की टीम इंटरनेशनल एयरपोर्ट अधिकारी से तालमेल बना कर चीन से आने वाले यात्रियों पर नजर रख रही है और उनकी जांच के बाद ही उनको घर जाने दिया जा रहा है.

अलर्ट पर गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग
वही कोरोना वायरस से संक्रमित होने या उसकी आशंका में आने वाले मरीजों के लिए गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जिले के नागरिक अस्पताल में एक मेडिकल वार्ड बनाया है. जहां ऐसे मरीजों को रखा जाएगा और उनका उपचार किया जाएगा. इस वार्ड में 10 बैड के साथ आधे दर्जन से ज्यादा डॉक्टरों की टीम तैयार की गई है. वहीं इलाज के लिए सभी मेडिकल इंतजाम भी किए गए हैं. वहीं प्राइवेट अस्पतालों से भी तालमेल बनाया गया है. जहां वेंटिलेटर से लेकर सभी सुविधा मुहैया कराई गई है..

ABOUT THE AUTHOR

...view details