दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नूंह में डिपो धारकों को समय पर राशन बांटने के निर्देश जारी - राशन वितरण नूंह

नूंह में कोरोना काल के दौरान गरीब लोगों को परेशानी ना हो. इस देखते हुए जिला खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले नियंत्रण की अधिकारी सीमा शर्मा ने जिलेभर के डिपो धारकों को निर्देश दिए हैं कि कोरोना काल के दौरान गरीब लोगों को राशन समय पर वितरित किया जाए. ताकि गरीब लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े.

Instructions issued for distributing ration on time to depot holders in Nuh
नूंह में डिपो धारकों को समय पर राशन बांटने के निर्देश जारी

By

Published : Jun 24, 2020, 9:31 PM IST

नई दिल्ली/नूंह:जिला खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले नियंत्रण की अधिकारी सीमा शर्मा ने जिले के सभी डिपो धारकों को निर्देश दिए हैं कि कोरोना काल के दौरान राशन का वितरण समय पर किया जाए. ताकि गरीब लोगों को किसी प्रकार कि परेशानी का सामना ना करना पड़े.

अधिकारी ने बताया कि गरीब लोगों को अप्रैल महीने से प्रति व्यक्ति 5 किलो गेहूं, 1 किलो चीनी, सरसों का तेल, दाल और नमक निशुल्क दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि बताया कि कोरोना काल के दौरान गरीब लोगों को कोई परेशानी न हो इसको देखते हुए डिपो धारकों को समय पर राशन बांटने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं.

राशन बांटने के निर्देश जारी

उन्होंने बताया कि कोरोना काल के दौरान अगर कोई डिपो धारक नियमों का उल्लंघन करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि हाल ही में एक डिपो रद्द किया गया है. वहीं एक डिपो की सप्लाई रोकी गई है. इसके अलावा बहुत से डिपो धारकों की जांच की जा रही है.

लॉकडाउन के चलते लोग हुए परेशान

प्रदेश भर में कोरोना काल के दौरान गरीब लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लॉकडाउन के चलते ज्यादातर लोग बेरोजगार हो गए हैं. गरीब लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि वो परिवार का खर्चा कैसे चलाए. वहीं लोगों की परेशानी को ध्यान में रखते हुए नूंह में डिपो धारकों को समय पर राशन बांटने के निर्देश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details