नई दिल्ली/गुरुग्राम:राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन के आदेशों का असर साइबर सिटी गुरुग्राम में साफ तौर से देखा जा सकता है. अब इन आदेशों से हजारों लोगों के रोजगार पर संकट फिर से मंडराने लगा है.दरअसल हजारों लोग हर रोज गुरुग्राम से दिल्ली विभिन्न कंपनियों में नौकरी करने के लिए आते जाते हैं, लेकिन 26 अप्रैल तक लॉकडाउन के आदेशों के बाद इन लोगों के लिए क्या स्थिति सुनिश्चित की जाती है इसके बारे में दिल्ली सरकार द्वारा कोई संज्ञान नही लिया गया है.
वहीं गुरुग्राम के उद्योगपतियों की मानें तो गुरुग्राम में पहले ही प्रवासी मजदूर लॉकडाउन की आशंकाओं के कारण पलायन करने को मजबूर हो चले हैं वहीं अब दिल्ली में लॉकडाउन के आदेशों के बाद स्थिति और चुनौतीपूर्ण हो सकती है.
इस मामले में दिल्ली से गुरुग्राम तक रोजाना सफर करने वाले उद्योगपति जतिन ग्रोवर की मानें तो जिले के छोटे एवं मंझले उद्योग पहले ही आर्थिक मंदी की चपेट में हैं, और अब फिर से लॉकडाउन लगा दिया गया. इससे एक बार फिर काफी नुकसान होने वाला है.