दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गुरुग्राम: सड़क हादसे में गई इंडिगो के कैप्टन की जान, आरोपी ट्रॉला चालक फरार - गुरुग्राम सड़क हादसा पायलट मौत

सड़क हादसे में इंडिगो के कैप्टन अनमोल वर्मा की मौत हो गई. हादसे के बाद से आरोपी ट्रॉला चालक फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

road accident
सड़क हादसा

By

Published : Jan 19, 2021, 10:51 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम:साइबर सिटी गुरुग्राम में रफ्तार के कहर से इंडिगो के कैप्टन को सड़क हादसे में अपनी जान गवानी पड़ी. दरअसल, गुरुग्राम के सेक्टर 114 इलाके में देर रात इंडिगो के कैप्टन अपनी होंडा अकॉड कार में कहीं जा रहे थे. उसी दौरान गलत साइड से आ रहे ट्रॉले ने उनकी कार को टक्कर मार दी. जिसमें कैप्टन की मौत हो गई.

वहीं हादसे के बाद से आरोपी चालक ट्रॉल छोड़कर मौके से फरार हो गया. मृतक के दोस्त और स्पाइस जेट में कैप्टन पंकज कौशल की शिकायत पर बजघेड़ा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

ये भी पढ़िए:पड़तालः हरियाणा रोडवेज की ज्यादातर बसों में फर्स्ट एड किट नहीं, अनहोनी हुई तो क्या होगा ?

पुलिस को मिली शिकायत के मुताबिक रात लगभग साढ़े 12 बजे मृतक अनमोल वर्मा दिल्ली से घर लौट रहे थे. कार में वो अकेले थे. वहीं सेक्टर-114 इलाके में ट्रॉला गलत साइड से आ रहा था. जब वो चिंटल कॉरपोरेट पार्क के सामने पहुंचे तो ट्रॉले ने कार में सीधी टक्कर मार दी. आसपास मौजूद लोगों ने कैप्टन को कोलंबिया एशिया अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृतक घोषित कर दिया.

पुलिस ने शुरू की फरार ट्रॉला चालक की तलाश

गुरुग्राम पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया. हालाकि पुलिस को ट्रॉले का नंबर (HR-55X0122) मिल गया है. अब पुलिस चालक की पहचान करने में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details