दिल्ली

delhi

गुरुग्राम: छापेमारी में बरामद हुई अवैध तरीके से बेची जा रही शराब

By

Published : Sep 11, 2019, 3:22 PM IST

विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रशासन एक्शन मोड में है. गुरुग्राम के सोहना में आबकारी विभाग ने अवैध रूप से बेची जा रही शराब बरामद की है.

अवैध शराब

नई दिल्ली/गुरुग्राम: आबकारी विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर सोहना में अवैध शराब बरामद की है. अवैध शराब पलवल रोड के हिलालपुर मोड़ पर बेची जा रही थी. जानकारी के मुताबिक प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में अवैध रूप से चलाए जा रहे शराब के ठेके से देशी और अंग्रेजी शराब बरामद की गई है. वहीं आबकारी विभाग के साथ मौजूद पुलिस टीम ने शराब बेचने वाले एक सेल्समैन को भी काबू किया है.

छापेमारी में बरामद हुई अवैध शराब

आबकारी विभाग के अधिकारियों के अनुसार विधानसभा चुनावों को देखते हुए आबकारी विभाग द्वारा अवैध रूप से बेची जा रही शराब पर लगाम लगाने के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है, ये टीमें अवैध रूप से बेची जा रही शराब को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details