दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

आईजी रेवाड़ी रेंज विकास अरोड़ा पहली बार पहुंचे नूंह, गौ हत्या पर सख्त निर्देश - Vikas Arora meeting nuh

रेवाड़ी रेंज के आईजी विकास अरोड़ा ने कहा है कि जो पुलिसकर्मी गोवंश की जान बचाएगा या फिर कोई व्यक्ति गौ हत्या के बारे में सूचना देगा उन्हें सम्मानित किया जाएगा.

IG Rewari range Vikas Arora meeting with police officers in nuh
आईजी रेवाड़ी रेंज विकास अरोड़ा नूंह आईजी रेवाड़ी रेंज मीटिंग नूंह गोवंश हत्या नूंह

By

Published : Jul 28, 2020, 10:32 PM IST

नई दिल्ली/नूंह: रेवाड़ी रेंज के आईजी विकास अरोड़ा ने गौ हत्या-गौ तस्करी को रोकने की दिशा में अधिकारियों को सख्त दिशा-निर्देश जारी किए. मंगलवार को वो पहली बार नूंह में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक करने पहुंचे थे.

आईजी रेवाड़ी रेंज विकास अरोड़ा ने नूंह में की बैठक

उन्होंने दो टूक कहा कि जो पुलिसकर्मी गोवंश की जान बचाएगा या फिर कोई व्यक्ति गौ हत्या के बारे में सूचना देगा उन्हें सम्मानित किया जाएगा. पत्रकारों से बातचीत के दौरान आईजी रेवाड़ी रेंज विकास अरोड़ा ने कहा कि पुलिस का काम संतोषजनक है. पुलिस ने पिछले कुछ महीने में न केवल पीओ-बेल जंपर पकड़े हैं, बल्कि इनामी बदमाशों को भी गिरफ्तार किया है.

उन्होंने कहा कि इसके अलावा कोरोना काल में डीसी, एसपी और सीएमओ ने मिलकर नूंह जिले में सराहनीय काम किया है. जिन पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने पीओ तथा बेल जंपर इत्यादि पकड़ने का सराहनीय काम किया है. उनको प्रशंसा पत्र देकर मंगलवार को एसपी कार्यालय नूंह में सम्मानित किया गया.

आईजी रेवाड़ी ने कहा कि अवैध खनन पर नूंह जिले में पूरी तरह से प्रतिबंध लगा हुआ है. पुलिस का पीओ तथा बेल जंपर को पकड़ने का जो अभियान है, पूरे महीने तक चलाया जाएगा. इसमें ज्यादा से ज्यादा पीओ होता था बेल जंपर अपराधियों को पकड़ने के अलावा शातिर बदमाशों को भी दबोचा जा रहा है.

विकास अरोड़ा ने कहा कि कई घंटे तक जो अधिकारियों से बातचीत हुई है. उनमें पुलिस का काम संतोषजनक पाया गया है. जहां तक यूपी तथा राजस्थान से नूंह जिले की सीमाओं के सटे होने और अपराध को कंट्रोल करने की बात है, तो उन तीनों राज्यों की पुलिस में बेहतर तालमेल है. उन्होंने कहा कि अपराध व अपराधियों को किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details