नई दिल्ली/गुरुग्राम:सोहना के मारुति कुंज से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि हैदराबाद की रहने वाली एक 19 वर्षिय युवती की फेसबुक पर सोहना के मारुति कुंज में रहने वाले एक युवक से दोस्ती हो गई थी. धीरे-धीरे उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई. दोनों एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खाने लगे.
सोहना: हैदराबाद की युवती को फेसबुक पर प्यार करना पड़ा महंगा
हैदराबाद की रहने वाली एक 19 वर्षिय युवती को फेसबुक पर प्यार करना महंगा पड़ गया. बताया जा रहा है कि सोहना के युवक ने युवती को शादी का झांसा देखर सोहना बुलाया और जबरन शारीरिक संबंध बनाए. फिलहाल पुलिस ने युवती के बयान पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
वहीं एक रोज युवती अपने प्रेमी से मिलने के लिए हैदराबाद से सोहना जा पहुंची. लेकिन युवती को प्रेमी से मिलना महंगा पड़ गया. बताया जा रहा है कि युवक ने युवती को शादी का झांसा देकर सोहना बुलाया था लेकिन इस दौरान युवक ने युवती के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए और युवती को वापिस हैदराबाद भेज दिया.
प्यार में धोखा खाने के बाद युवति अपनी मां के साथ भौंडसी पुलिस थाना पहुंची और पुलिस को आपबीती बताई. जिसके बाद पुलिस ने युवती के बयान के आधार पर युवक के खिलाफ 376 का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी.