नई दिल्ली/पलवल:दहेज में नकदी और कार की मांग पूरी नहीं होने पर फांसी लगाकर विवाहिता को मौत के घाट उतारने वाले आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में तीन आरोपी फिलहाल फरार है जिनकी तलाश की जा रही है.
दहेज में नकदी और कार ना मिलने पर पति ने की पत्नी की हत्या ये भी पढ़ें:बल्लभगढ़: घर की छत पर रखे ड्रम में मिली महिला की लाश, पुलिस ने जांच शुरू
मामले को लेकर एएसआई संजय कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि दहेज के लिए अपनी पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी दिल्ली बाईपास पर मौजूद है जो कहीं बाहर जाने की फिराक में है. सूचना मिलते ही टीम गठित कर मौके पर दबिश दी गई और आरोपी को काबू कर लिया गया.
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम रोहित बताया जो रामबाग कॉलोनी का रहना वाला है. आरोपी को एक दिन की रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद उसे अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
ये भी पढ़ें:जींद में डबल मर्डर, हत्यारे ने मां-बेटे को घर के आंगन में गड्ढा खोदकर दफनाया
बता दें कि फरीदाबाद जिले के जवां गांव निवासी कमलेश ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसने अपनी बेटी निशा की शादी 25 फरवरी 2020 को रोहित के साथ की थी और शादी में हैसियत के अनुसार दान-दहेज भी दिया था. लेकिन शादी के बाद से ही निशा को पांच लाख रुपये नकद और एक स्विफ्ट कार लाने के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा. जिसके चलते गत 19 जनवरी को रोहित ने अपनी मां सुमीत्रा, पिता सबरजीत औप बहन गीता के साथ मिलकर निशा को फांसी लगाकर मौत के घाट उतार दिया.