नई दिल्ली/गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में एक पति इस कदर हैवान बन गया कि उसने जिस पत्नी के साथ सात जन्म तक जीने की कसमें खाई थी उसी को बड़ी बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया. दरअसल गुरुग्राम के सेक्टर 14 इलाके के राजीव नगर में चहल पीजी में बंगाल के रहने वाले पति पत्नी पीजी में काम करते थे और उसी पीजी में रहते थे.
पति ने क्रिकेट बैट से पीट-पीटकर की पत्नी की हत्या शुक्रवार दोपहर आरोपी पति राज अपने कमरे का ताला लगाकर वहां से चला गया. पीजी में रहने वाले लोगों ने जब शाम को देखा कि राज पीजी में नहीं है तो उन्होंने पीजी मालिक को फोन किया तो पीजी मालिक ने कहा कि उसके कमरे को मत खोलना पुलिस आकर खोलेगी. शनिवार सुबह जब पुलिस को सूचना दी गई तो पुलिस पीजी पर पहुंची और कमरे का ताला तोड़ा.
मृतक महिला का वोटर आईडी कार्ड कमरे में बिखरा था खून
इसके बाद पुलिस ने कमरे का ताला तोड़ा तो कमरे के अंदर खून बिखरा पड़ा था. पुलिस ने जब कमरे में रखा बेड खोला तो उसके अंदर शहनाज बीबी नामक महिला का शव बेड के अंदर पड़ा हुआ था. शहनाज का शव खून से लथपथ था और उसके हाथ रस्सी से बंधे हुए थे, मुंह पर भी कपड़ा बांधा हुआ था. पुलिस के मुताबिक बेड के अंदर शव के साथ बेड में क्रिकेट बैट भी पड़ा हुआ था जिससे शहनाज के सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी गई थी.
पुलिस के मुताबिक दोनों पति-पत्नी बंगाल के रहने वाले हैं और यहां पर पिछले करीब 2 महीनों से रह रहे थे. आरोपी पति राज हत्या के बाद से फरार है. पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए टीमों का गठन कर दिया है. आरोपी पति की गिरफ्तारी के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि उसने अपनी पत्नी की इतनी बेरहमी से हत्या क्यों की.