नई दिल्ली/नूंह: बुधवार रात हुई तेज बरसात के कारण पिनगवां खंड के गांव खानपुर घाटी में एक मकान गिर गया. मकान गिरने से घर में सो रहे पति-पत्नी सहित दो बच्चे मकान में दब गए. चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने परिवार को मलबे से बाहर निकाला. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां एक बच्चे की हालत नाजुक बताई जा रही है.
नूंह: बरसात के कारण नींव धसने से मकान गिरा, 4 लोग मलबे में दबे - house collapse rain nuh
नूंह में बरसात के कारण पिनगवां में एक मकान गिर गया. जिससे चार लोग मकान के मलबे में दब गए.
जानकारी के अनुसार पिनगवां खंड के गांव खानपुर में गुरुवार को सुबह करीब 5 बजे तेज बरसात के कारण नींव धसने से मकान में बने दो कमरे गिर गए. वहीं, तीन अन्य कमरों में दरारें बन गईं. मकान मालिक शहाबुद्दीन ने बताया कि गिरने वाले एक कमरे में उसका लड़का और उसकी पत्नी व 5 साल की लड़की और 2 साल का लड़का था. जिनको करीब 3 घंटे बाद भारी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया.
घायलों का इलाज के लिए होडल के एक निजी अस्पताल ले जाया गया. जहां उनका इलाज किया जा रहा है. वहीं पीड़ित परिवार ने जिला प्रशासन से मकान गिरने से रहने की समस्या जाहिर करते हुए आर्थिक मदद की गुहार लगाई है.