दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गृहमंत्री की बैठक में गुरुग्राम की तारीफ, दिल्ली को मिली वही स्ट्रेटेजी अपनाने की सलाह - अमित शाह बैठक दिल्ली एनसीआर

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और एनसीआर क्षेत्र के अधिकारियों के साथ अहम बैठक की. केजरीवाल के अलावा बैठक में गुरुग्राम, फरीदाबाद, नोएडा और गाजियाबाद समेत कई कोरोना प्रभावित जिलों के डीएम, डीसी मौजूद रहे.

home minister amit shah meeting on delhi ncr with arvind kejriwal and ncr dm
गृहमंत्री की बैठक में गुरुग्राम की तारीफ

By

Published : Jun 18, 2020, 10:30 PM IST

नई दिल्ली/चंडीगढ़:बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव कोरोना पर गुरुग्राम की ओर से किए गए प्रबंधों की तारीफ की. उन्होंने कहा कि गुरूग्राम की कोविड हेल्पलाइन यूजर फ्रैंडली है. साथ ही आरडब्ल्यूए की ओर से कोरोना मरीजों के लिए बनाया गया आइसोलेशन सैंटर का मॉडल भी सभी के लिए उदाहरण साबित हो सकता है. दिल्ली को भी ऐसे प्रयास करने चाहिए.

बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने स्पष्ट रूप से कहा कि दिल्ली में कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए पूरे एनसीआर के लिए एक सांझा रणनीति बनानी होगी. हमारा लक्ष्य लोगों की जान बचाना है. उन्होंने कहा कि गुरूग्राम और फरीदाबाद शहर दिल्ली के उपनगर बन चुके हैं, इसलिए एनसीआर के सभी जिलों को सामुहिक नीति बनाकर कोरोना की लड़ाई को सामुहिक रूप से लड़ना है.

अमित शाह ने बताया कि डॉ. पोल कमेटी ने टेस्टिंग पर अपनी रिपोर्ट दे दी है, जिसमें टेस्टिंग लैब और अस्पतालों के लिए रेट निर्धारित किए गए हैं. उन्होंने बताया कि नई एंटीजन टेस्टिंग को मान्यता दी गई है. उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि पुरानी पद्धति की बजाय इस नई प्रणाली से टेस्ट करवाने को बढ़ावा दिया जाए, ताकि कम वक्त में ज्यादा टेस्ट हो सकें.

कोरोना टेस्ट करवाने के लिए हुआ सर्वे

इसके साथ गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि दिल्ली में मतदान केंद्र वाइज कोरोना टेस्ट करवाने के लिए सर्वे करवाया गया है. एनसीआर के दूसरे जिले भी इस मामले में दिल्ली का अनुसरण कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि संक्रमित व्यक्तियों की पहचान के लिए टेस्टिंग का एक अभियान चलाएं. इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली-एनसीआर में कितने अस्पताल हैं, उनमें कितने बेड हैं, आइसोलेशन वार्ड में बैड की संख्या सहित विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. जो कल तक अधिकारियों को सौंपनी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details