दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गुरुग्राम: होम आइसोलेट किया गया मरीज फरार, हिसार में किया काबू - patient escaped from home gurugram

शनिवार को डॉक्टर ने मरीज के पास फोन किया तो उसने फोन नहीं उठाया. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जब मरीज के फ्लैट पर जाकर जानकारी ली तो पता चला कि वह तो घर पर ही नहीं है. पड़ोसियों व परिजनों को भी इस बारे में कोई सूचना नहीं थी.

home isolated patient escaped from home in gurugram
मरीज हुआ घर से फरार

By

Published : Jun 8, 2020, 7:54 AM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम:गुरुग्राम से द्वारका एक्सप्रेस-वे उत्तर सोसाइटी में मिले कोरोना मरीज ने स्वास्थ्य विभाग और पुलिस कर्मियों के पसीने छुड़वा दिए हैं. डॉक्टर द्वारा घर में होम आइसोलेट किया गया मरीज शनिवार को फरार हो गया.

आनन-फानन में डॉक्टरों ने मरीज के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी. रविवार दोपहर को पुलिस की मदद से मरीज को हिसार में काबू कर लिया गया. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मरीज को हिसार में आइसोलेट किया है. अब उसकी ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है.

सेक्टर-109 स्टेट सोसाइटी में रहने वाले 51 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसे जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने प्राथमिक जांच के बाद होम आइसोलेट कर 14 दिन के लिए घर पर ही रहने के लिए कहा था.

शनिवार को डॉक्टर ने मरीज के पास फोन किया तो उसने फोन नहीं उठाया. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जब मरीज के फ्लैट पर जाकर जानकारी ली तो पता चला कि वह तो घर पर ही नहीं है. पड़ोसियों व परिजनों को भी इस बारे में कोई सूचना नहीं थी.

मरीज के फरार होने की सूचना पर स्वास्थ विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया. जिसके बाद डॉ. आर कुमार की शिकायत पर गुरुग्राम के बजघेड़ा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details