दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

होडल अनाज मंडी में महीनों से भरा है गंदा पानी, सुध लेने वाला कोई नहीं - hodal market water logging problem

होडल अनाज मंडी में कई महीनों से गंदा पानी भरा हुआ है. जिस वजह से मंडी में मौजूद आढ़तियों के साथ-साथ मंडी में आने वाले किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन इस गंदे पानी की निकासी का कोई भी समाधान नहीं किया गया है.

Hodal grain market has been filled with dirty water for months
पलवल अनाज मंडी गंदा पानी होडल अनाज मंडी पलवल समाचार

By

Published : Jul 12, 2020, 1:02 PM IST

नई दिल्ली/पलवल: होडल अनाज मंडी में हर समय गंदा पानी भरा रहता है. जिस वजह से मंडी में मौजूद आढ़तियों के साथ-साथ किसानों को भी गंदे पानी की वजह से भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. क्योंकि इस पानी के अंदर भारी रहती है जिस वजह से लोगों को सांस लेने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.

सुध लेने वाला कोई नहीं

लोगों की बार-बार शिकायत के बाद भी इस गंदे पानी की निकासी का कोई भी इंतजाम मार्केट कमेटी द्वारा नहीं किया गया है. मंडी के प्रधान सतपाल सौरात ने बताया कि उन्होंने इस बारे में मार्केट कमेटी के अधिकारियों से कई बार शिकायत की है, लेकिन इस गंदे पानी की निकासी का कोई भी समाधान नहीं किया गया है.

उन्होंने बताया कि वो हर समय मंडी में रहते हैं और किसान भी मंडी में अपनी फसल को लेकर आते हैं, लेकिन इस गंदे पानी में से हमेशा बदबू आती रहती है. जिस वजह से उनको और किसानों को सांस लेने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

अब देखना ये होगा कि मार्केट कमेटी के अधिकारी इस गंदे पानी की निकासी का कब तक समाधान करते हैं या ये गंदा पानी इसी तरह से मंडी में भरा रहेगा. क्योंकि गंदे पानी के कारण एक तो बदबू और ऊपर से बीमारियों का खतरा भी हमेशा बना रहता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details