दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नाबालिग से शादी करने के लिए सिरफिरे आशिक का तमंचे पर हाई वोल्टेज ड्रामा - किडनैपिंग

शुक्रवार को गुरुग्राम के भवानी इन्क्लेव में एक सिरफिरा आशिक पहुंचा और खूब ड्रामा किया. ड्रामा भी ऐसा कि उसमें किसी की जान चली जाए. युवक ने 16 वर्षीय लड़की से शादी करने की जिद में कनपटी पर बंदूक लगा ली.

सिरफिरे आशिक का तमंचे पर हाई वोल्टेज ड्रामा, etv bharat

By

Published : Aug 23, 2019, 10:18 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम से एक डरा देने वाली तस्वीर सामने आई है, जहां एक सिरफिरा आशिक शादी करने के लिए अपनी प्रेमिका के घर पर पिस्तौल लेकर पहुंचा और फिर शुरू हुआ हाईवोल्टेज ड्रामा.

सिरफिरे आशिक का तमंचे पर हाई वोल्टेज ड्रामा

आरोपी ने पहले नाबालिग लड़की के पिता पर फायरिंग की जिसमें वो बाल-बाल बच गए. उसके बाद आरोपी ने पिस्तौल अपनी कनपटी पर ही लगा दी और आत्महत्या करने की धमकी देने लगा और बोला कि या तो लड़की से मिलवा दो नहीं तो वो खुदकुशी कर लेगा.

परिवारों के बीच आपसी राजीनामा हो गया था

दरअसल, यूपी का रहने वाला 25 वर्षीय विपिन नाम का शख्स एक 16 साल की नाबालिग लड़की को अपने साथ भगा ले गया था. जिसके बाद दोनों ने शादी भी कर ली. परिजनों ने आरोपी विपिन के खिलाफ पुलिस में किडनैपिंग की शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने लड़की और आरोपी को बरामद कर लिया. दोनों परिवारों में आपसी राजीनामा हो गया था.

उसके बाद से परिजनों ने नाबालिग लड़की को यूपी के ही अपने गांव में भेज दिया. वहीं अब दोबारा इस आरोपी युवक ने लड़की के घर जाकर हंगामा किया. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में आरोपी विपिन को गिरफ्तार कर लिया है और आगामी कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details