नई दिल्ली/नूंह:जिले के सिविल सर्जन कार्यालय से लेकर अल आफिया सामान्य अस्पताल मांडीखेड़ा ही नहीं बल्कि जिले भर के पीएचसी और हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में अब इंटरनेट की समस्या बाधा नहीं बनेगी. फाइबर टू होम के तहत हाई स्पीड का इंटरनेट अब स्वास्थ्य विभाग के संस्थानों में काम करने लगेगा. ये जानकारी जिला उप सिविल सर्जन डॉ. वसंत दुबे ने पत्रकार वार्ता के दौरान दी.
डॉ. बसंत दुबे ने कहा कि बीएसएनल में कार्यरत एक स्थानीय अधिकारी ने फाइबर टू होम हाई स्पीड का इंटरनेट उपलब्ध कराने में अहम भूमिका निभाई है. 100 एमबीपीएस का प्लान स्वास्थ्य विभाग ने लिया है, जिससे करीब एक दशक से चली आ रही इंटरनेट की समस्या सीएमओ दफ्तर और सामान्य अस्पताल में अब पूरी तरह से दूर हो गई है.