नई दिल्ली/नूंह: चीन में फैल रहा जानलेवा कोरोना वायरस से अब तक 80 मौतें हो चुकी हैं. चीन भारत का पड़ोसी मुल्क है. कोरोना वायरस पर हरियाणा का स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से नजर बनाए हुए है. नूंह जिले के शिकरावा गांव का एक वैज्ञानिक चीन से हाल ही में वापस लौटा है, उसकी स्क्रीनिंग और जांच की जा रही है.
वैज्ञानिक भी स्वास्थ्य विभाग का पूरा साथ दे रहे हैं. वैज्ञानिक का नाम शबिद है, जो पूरी तरह स्वस्थ बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक ये बीमारी किसी फ्लू की तरह है. जिसमें मरीज को जुकाम, सिर दर्द, खांसी इत्यादि की शिकायत होती है. दुनिया भर के 10-15 देशों में इस बीमारी के लक्षण मिले हैं.
डॉक्टर अरविंद जिला डिप्टी सिविल सर्जन ने पत्रकारों को वीडियो कांफ्रेंस के उपरांत बताया कि चीन से आए वैज्ञानिक के बारे में स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों को भी बताया जा चुका है.