नई दिल्ली/नूंह:हरियाणा शहरी स्थानीय निकाय विभाग ने पुन्हाना नगर पालिका में भारी-भरकम गोलमाल मामले में संलिप्त व पद का दुरुपयोग करने के आरोप पर कार्रवाई करते हुए पुनहाना नगर पालिका चेयरपर्सन रुबीना बेगम को पद मुक्त किया है. विभाग की इस बड़ी जांच व कार्रवाई से शहर की राजनीति गर्म हो गई है.
पुनहाना नगर पालिका चेयरपर्सन पर गिरी गाज क्या है मामला
पुनहाना नगर पालिका के वाइस प्रेसिडेंट बलराज सिंगला ने बताया कि पुन्हाना नगर पालिका की चेयरपर्सन ने सचिव, एमई और जेई के साथ मिलकर पुनहाना में उत्तर प्रदेश की जमीन पर करीब 80-90 लाख रूपए के रास्ते बना दिए, जबकि इन रास्तों को बनाने से पहले चेयरपर्सन और अधिकारियों को ना तो उत्तर प्रदेश और ना ही हरियाणा सरकार ने मंजूरी दी थी. दूसरे विभाग या राज्य की जमीन पर कंट्रक्शन करने से पहले मंजूरी लेना जरूरी होता है. इसके अलावा नगर पालिका में काफी कार्यों में भारी गोलमाल किया गया था. जिसपर पुलिस कार्रवाई की गई है.
एडवोकेट मुमताज ने बताया कि पुनहाना नगरपालिका के वाइस प्रेसिडेंट बलराज सिंगला, रवि, सतपाल ,अजहरुद्दीन ,मनीषा सहित कई पार्षदों ने पुनहाना नगर पालिका में बिना काम किए पैसे हड़पने, गलत रास्ते को बनाने के नाम पर फर्जी पेमेंट करने और उत्तर प्रदेश की जमीन पर बिना सरकारों की मंजूरी के ही रास्ता बनाकर लाखों रुपए के गबन के गंभीर आरोप लगाकर मुख्यमंत्री जांच की मांग की थी.
2 साल से चल रही जांच
करीब 2 साल से चल रही जांच में कुछ आरोपों के सही पाए जाने के बाद स्थानीय शहरी निकाय विभाग हरियाणा के निदेशक ने नगरपालिका सचिव सुनील कुमार रंगा, म्युनिसिपल चेयरमैन डालचंद शर्मा, कनिष्ठ अभियंता जीतराम को पहले ही सस्पेंड कर दिया था. वहीं भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने व उसमें संलिप्त होने के आरोप में चेयरपर्सन को भी पद मुक्त किया है.
बता दें कि हरियाणा शहरी स्थानीय निकाय के निदेशक ने करीब 3 महीने पहले पुनहाना नगर पालिका में भारी-भरकम गोलमाल के आरोप पर कार्रवाई करते हुए पुन्हाना नगरपालिका के सचिव म्युनिसिपल इंजीनियर को सस्पेंड कर दिया था, लेकिन नगर पालिका की चेयरपर्सन के खिलाफ कार्रवाई ना होने से पार्षदों में नाराजगी थी. इसी मामले में अब पुनहाना नगर पालिका के चेयरपर्सन को भी पद मुक्त कर दिया गया.