नई दिल्ली/गुरुग्राम:साइबर सिटी में अब प्रदेश पर्यटन निगम भी शराब की बिक्री में हाथ आजमाएगा. इसके लिए पायलेट प्रोजेक्ट के तौर पर गुरुग्राम को चुना गया है, जहां पर पर्यटन निगम तीन जोनों में शराब की बिक्री की 2-2 दुकानें खोल रहा है. कुल मिलाकर शुरूआत में पर्यटन निगम गुरूग्राम शहर में शराब की 6 दुकानें खोलेगा.
इनमें से एक दुकान बख्तावर चैक जोन में युनिटेक साइबर पार्क में मंगलवार से शुरू भी कर दी गई है. बता दें कि पर्यटन निगम के इतिहास में पहली बार आबकारी राजस्व में हिस्सेदारी करते हुए शराब बिक्री की दुकानें खोलने का फैसला लिया गया है. ये सभी दुकाने दिल्ली की तर्ज पर खोली जा रही है.
हरियाणा पर्यटन निगम के अतिरिक्त मण्डल प्रबंधक राजेश जून के अनुसार इनमें से एक दुकान मंगलवार से युनिटेक साईबर पार्क में खोल दी गई है, बाकि 5 दुकानें बुधवार से खुल जाएंगी. उन्होंने बताया कि पायलेट आधार पर गुरुग्राम के तीन जोन हीरो होंडा चौक, बख्तावर चौक और शहीद अतुल कटारिया चौक जोन में शराब बिक्री की 2-2 दुकानें खोली जा रही हैं.
उन्होंने बताया कि हरियाणा पर्यटन निगम की इन दुकानों पर शराब की आपूर्ति पर्यटन निगम के करनाल स्थित एल वन से होगी. इन सभी दुकानों पर ये सुनिश्चित किया जाएगा कि ग्राहकों को शुद्ध माल मिले. इन दुकानों पर शराब की बिक्री न्यूनतम खुद्रा कीमत (मिनिमम रिटेल प्राइस) पर होगी. इससे ग्राहकों को इन दुकानों पर शुद्ध माल मिलेगा वो भी सही कीमतों पर.