दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नूंह में रोडवेज की बस दुर्घटनाग्रस्त, 45 के करीब यात्री घायल - हरियाणा रोडवेज बस दुर्घटनाग्रस्त नूंह

नूंह में एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में हरियाणा रोडवेज की एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसकी वजह से बस में सवार करीब 40-45 यात्रियों को चोटें आई हैं.

haryana roadways bus Accident in nuh
नूंह में रोडवेज की बस दुर्घटनाग्रस्त, 40-45 यात्रियों को आई चोटें

By

Published : Sep 21, 2020, 10:37 PM IST

नई दिल्ली/नूंह:राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 248 पर स्थित पिथौरपुरी गांव के पास सोमवार को बाइक चालक को बचाने के चक्कर में हरियाणा रोडवेज की एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. गनीमत रही कि बस पुल से नीचे नहीं गिरी वरना बड़ा हादसा हो सकता था. बस में सवार करीब 40 से 45 यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं.

जानकारी के अनुसार हरियाणा रोडवेज की बस नूंह से जयपुर जा रही थी. जैसे ही बस ने बड़कली चौक को पार किया तो पिथौरपुरी गांव के पास अचानक एक बाइक चालक बस के सामने आ गया. उसे बचाने के चक्कर में चालक ने बस को दूसरी तरफ मोड़ दिया. जिससे बस अनियंत्रित हो गई और सड़क के किनारे बनी पुलिया में जाकर अटक गई.

नूंह में रोडवेज की बस दुर्घटनाग्रस्त, 40-45 यात्रियों को आई चोटें

परिचालक ने बताया कि हरियाणा रोडवेज की बस दोपहर 3 बजे नूंह से जयपुर के लिए रवाना हुई थी और 15-20 मिनट बाद जैसे ही बस पिथौरपुरी गांव के पास पहुंची. तो बस के सामने अचानक बाइक आ गई. जिसे बचाने के चक्कर में चालक बस पर नियंत्रण नहीं रख सका जिसकी वजह से ये हादसा हुआ.

वहीं हादसा होते ही घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई. सामान्य अस्पताल मांडीखेड़ा घटनास्थल से नजदीक होने की वजह से एंबुलेंस तुरंत मौके पर पहुंची. जिन यात्रियों को ज्यादा चोटें आई थी उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन अधिकतर यात्री बिना इलाज कराए मामूली चोट होने की वजह से अपने घरों की तरफ रवाना हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details